
Business: Air India new ownership समय का चक्र ऐसा घुमा है की 68 साल बाद फिर से एयर इंडिया अब रतन टाटा के हाथो में आ गई है। सरकारी एयर लाइन्स अब प्राईबेट हो जाएगा। 1938 में टाटा ग्रुप्स ने इसकी शुरुआत की थी। 1953 आते आते सरकार ने इसे टेकओवर कर लिया। और 60 ,70 ,80 ,90 की दसक तक एयर इंडिया बेहतरीन काम करती रही।
1990 की दसक में जब ग्लोबलाइजेशन का दौर आया तो उस दौर में एयर इंडिया लड़खड़ाना शुरू हुआ ,1996-97 तक कभी लाभ तो कभी हानि होने लगी। और जब भाजपेई गवर्मेंट 2001-02 में आने के बाद बेहतरीन काम करने के साथ साथ 133 करोड़ का मुनाफा किया। लेकिन जैसे ही UPA का सरकार 2005-06 में बनी और प्रफुल पटेल उड्डयन मंत्री बने उसके बाद एयर इंडिया ऐसे लड़खड़ाई की घाटे के साथ साथ कर्ज पे कर्ज चढ़ता गया। और आज ऐसी हालत है की एयर इंडिया पर 60 हजार करोड़ का कर्ज है। जिसके कारण सरकार भी यही चाहती थी की कोई ऐसा प्लेयर मिले जो एयर इंडिया को चला सके। क्योंकि उस पर कर्ज लगातार बढ़ता जा रहा था। लेकिन काफी दिनों तक कोई कंपनी ने इक्च्छा नहीं जताई ।
अंततः टाटा ग्रुप्स ने ज्यादा बोली लगाई और 18 हजार करोड़ में एयर इंडिया को खरीद लिया। और अब एयर इंडिया पूरी तरह से रतन टाटा के हाथो में आ गई है। एयर इंडिया का 15300 करोड़ का कर्ज टाटा ग्रुप चुकायेगी। एयर लाइन्स का 27 हजार करोड़ कैश वैल्यू है है जो टाटा ग्रुप्स सरकार को चुकायेगी। और उसके बाद एयर इंडिया पूरी तरह से टाटा ग्रुप की हो जाएगी।
Air India new ownership :एयर इंडिया में सफर करने वालो को अब मुफ्त में खाना मिलेग।
जी हा अब शुक्रवार से एयर इंडिया की उड़ानों में 84 वर्षीय रतन टाटा की आवाज में एक ऑडियो मैसेज के साथ आपका स्वागत किया जायेगा फिर उन्नत भोजन सेवा के तहत आपको फ्री खाना मिलेगा। यह सेवा एयर इंडिया की सभी उड़ानों में शुरू की जाएगी गुरुवार को मुंबई-दिल्ली ,मुंबई-बेंगलुरु समेत 4 उड़ानों में इसकी शुरुआत कर दी गई है। देश के बिमान इंडस्ट्री में अगले 6 महीने के अंदर कई बदलाव देखने को मिलेंगे।
देश की बिमानन इंडस्ट्री अभी ।.2 लाख करोड़ की है। चीन और अमेरिका के बाद भारत का हवाई यात्री मार्किट दुनिया में तीसरे नंबर पर है।
इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट असोसिअन के अनुमान के मुताबिक साल 2030 तक भारत दुनिया में पहले नंबर पर होगा।
1 thought on “Air India new ownership : एयर इंडिया अब फिर से रतन टाटा के हाथो मे। एयर इंडिया में सफर करने वालो को अब मुफ्त में खाना मिलेग।”