
नई दिल्ली : रेलवे की तरफ से रेल यात्रियों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की गई है। रेलवे बोर्ड ने एक आदेश जारी करते हुए कहा है कि ट्रेन में बेडशीट, कंबल और पर्दे की सुविधा (blankets bedsheet and curtains resume inside trains )फिर से शुरू हो गई है। इसे कोरोना काल में संक्रमण को फैलने से रोकने के मकसद से बंद किया गया था। यह आदेश सभी रेलवे जोन के जनरल मैनेजर्स को जारी किया जा चुका है।
यह भी पढ़े : महिला ने मुख्यमंत्री योगी से किया फ़ोन पर शिकायत, योगी का एक्शन , 24 घंटे में मिली नौकरी
रेलवे बोर्ड के आदेश के अनुसार अब इन चीजों की सप्लाई शुरू कर दी गई है। कंबल और बेडशीट ना मिलने के चलते लोगो को यात्रा में बहुत परेशानी हो रही थी। जिसके लिए यात्री इसकी काफी मांग कर रहे थे। ये सुविधाएं ना मिलने की वजह से लोगो को खुद इन सब चीज़ो की व्यवस्था करनी पड़ती थी। कंबल और बेडशीट के कारन उनका लगेज बहुत जयादा हो जाता था। पर अब यात्रियों की इस परेशानी का हल रेलवे ने कर दिया है। रेलवे ने 638 ट्रेनों की सूची जारी कर कहा कि इन ट्रेनों में बेडशीट, कंबल और पर्दे की सुविधा शुरु कर दी गई है। इसके अलावा जिन ट्रेनों यह सुविधा नहीं है उसमें यात्री को स्वयं व्यवस्था करनी होगी।
यह भी पढ़े : बिहार के औरंगाबाद में छह सहेलियों ने एक साथ खाया जहर, तीन की मौत, पुलिस कर रही जाँच
blankets bedsheet and curtains resume inside trains
कोरोना का ग्राफ जैसे जैसे निचे गया रेलवे अपनी सुविधाएं बेहतर करती गयी। रेलवे ने सबसे पहले स्पेशल ट्रेनों के नाम पर महत्वपूर्ण ट्रेनों की सुविधा बहाल की। उसके बाद इन ट्रेनों में पेंट्री कार की सुविधा शुरू की, ताकि लोगों को ट्रेन में बना हुआ खाना आसानी से मुहैया कराया जा सके। यानी चाय-कॉफी से लेकर तमाम तरह के खाने अब रेलगाड़ी में ही बना कर बेचे जा रहे हैं। इससे पहले लोगों को खाने की सुविधा देने के लिए सिर्फ रेडी टू इट खाना ही मिलता था। अब कंबल और बेडशीट की सुविधा भी मिलने लगी है।
पहले भी ये सेवाएं मिलती थी पर कोरोना की वजह से इन्हे बंद कर दिया गया था। उस समय रेलवे का कहना था कि बेड रोल से कोरोना का संक्रमण फैल सकता है। ट्रेन के एसी क्लास में यात्रा करने पर बेड रोल मुफ्त में मिलता था। जबकि गरीब रथ ट्रेन में इसके लिए मामूली चार्ज देना होता था। एक बेड रोल में दो चादर, एक तकिया, एक कंबल और एक छोटा तौलिया होता था।
2 thoughts on “Indian Railway : रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, एसी बोगियों में फिर मिलने लगे कंबल-चादर, 638 ट्रेनों में शुरु हुई सुविधा”