
Politics: PM Modi Cabinet Meeting केंद्रीय कैबिनेट मीटिंग की आज की बैठक में कर्मचारियों के रुके हुए डीए एरियर पर फैसला हो सकता है। जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय कैबिनेट की बैठक आज 2 फरवरी शाम 3:30 बजे होगी।
केंद्र की सरकार ने कोविड-19 के कारण 1 जनवरी 2020 से 30 जून 2021 तक 18 महीने तक डीए और डीआर के भुगतान पर रोक लगा दी थी। इस कारण केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स का डीए-डीआर का भुगतान नहीं हो पाया है। अब इसके जल्द मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बकाया DA एरियर की राशि वन टाइम सेटलमेंट के तहत दी जा सकती है।18 महीनों से रुके हुए डीए -डीआर पर आज होने वाली (PM Modi Cabinet Meeting )कैबिनेट बैठक में फैसला हो सकता है।
यह भी पढ़े : New wife poster for election: नगर निगम चुनाव के लिए चौराहे पर लगाया नयी पत्नी का बैनर। मिले रहे स का ऑफर।
रुके हुए एरियर का मामला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुलझा सकते हैं एरियर भुगतान को लेकर भारतीय पेंशनभोगी मंच ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी भी लिखी है। प्रधानमंत्री से बीएमएस ने भी अपील की है कि वो इस मामले में हस्तक्षेप करें और वित्त मंत्रालय को एक जनवरी 2020 से 30 जून 2021 के बीच रोके गए डीए, डीआर के एरियर को जल्द जारी करने का निर्देश दें।
1 thought on “PM Modi Cabinet Meeting : केंद्रीय कर्मचारियों को आज मिल सकती है खुशखबरी ! रुके हुए DA एरिएर पर आ सकता है फैसला।”