
क्रिकेट ,एशिया कप 2023 : अगले साल एशिया कप 2023 (Asia cup 2023) की मेजबानी पाकिस्तान को करनी है। पिछले सप्ताह ही ऐसी खबरें आई थी इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान जाएगी। हालांकि अब जय शाह के दोबारा से अगले तीन साल के लिए बीसीसीआई सचिव बनने के बाद से ऐसा होता मुश्किल ही दिखाई दे रहा है। शाह ने मंगलवार को साफ कर दिया कि टीम इंडिया पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएगी और एशिया कप 2023 न्यूट्रल वेन्यू पर शिफ्ट किया जाएगा। शाह के इस बयान के बाद पाकिस्तान पूरी तरह से बौखला गया है। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों ने बीसीसीआई से सवाल दागना शुरू कर दिया है कि जब बाकी सभी टीमें पाकिस्तान आकर खेल रही है तो फिर भारत को क्या समस्या है।
पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज सईद अनवर (Saeed Anwar) ने एशिया कप 2023 (Asia cup 2023) को लेकर जय शाह के बयान पर बीसीसीआई को जमकर लताड़ लगाई है। अनवर ने कहा है कि बीसीसीआई अगर अगले साल होने वाले एशिया कप 2023 को किसी न्यूट्रल वेन्यू पर शिफ्ट करता है तो फिर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को भी भारत में 2023 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को लेकर आईसीसी से बात करनी चाहिए और टूर्नामेंट को भारत से बाहर किसी दूसरे स्थान पर आयोजित कराना चाहिए।
यह भी पढ़े : किंग कोहली जैसे बल्लेबाज की आलोचना होते देख हैरान हैं जोस बटलर, किया समर्थन
पूर्व धाकड़ पाकिस्तानी ओपनर अनवर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ” जब सभी अंतरराष्ट्रीय टीमें और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर पाकिस्तान सुपर लीग में खेलने के लिए पाकिस्तान आते हैं, तो फिर BCCI को क्या समस्या है। अगर बीसीसीआई एशिया कप 2023 (Asia cup 2023) को किसी तटस्थ स्थान पर ले जाने के लिए तैयार है, तो फिर पीसीबी को भी अगले साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को किसी न्यूट्रल वेन्यू पर ले जाना चाहिए।”
जहा तक बात की जाये पाकिस्तान दौरे की तो भारतीय क्रिकेट टीम 2008 के बाद से पाकिस्तान नहीं गई है। 2008 एशिया कप के लिए भारतीय टीम आखिरी बार पाकिस्तान गई थी। दोनों देशों के बीच खराब राजनीतिक संबंधों के चलते लंबे समय से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है। अक्सर बहुत काम ही मौके पर भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हुए है। इन दोनों के बिच मैच आईसीसी टूर्नामेंट्स और एशिया कप के दौरान ही खेले जाते हैं।
Asia cup 2023
बीसीसीआई की एनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) के दौरान सचिव जय शाह ने कहा कि एशिया कप 2023 पाकिस्तान में होगा या नहीं इस पर आने वाले समय में फैसला लिया जा सकता है।जय शाह ने कहा, ‘एशिया कप का वेन्यू को लेकर हमने फैसला लिया है कि टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी।’
Great post