
खेल ,क्रिकेट: रिकॉर्ड और विराट कोहली जैसे एक ही नाम हो। पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार पारी खेलने के बाद विराट कोहली से क्रिकेट फैंस की उम्मीद बढ़ गयी है। क्रिकेट फैंस एक बार फिर विराट कोहली के बल्ले की गूंज नीजरलैंड्स के खिलाफ सुनना चाहेगे। सुपर-12 में टीम इंडिया का आज अपना दूसरा मैच नीजरलैंड्स की टीम के खिलाफ सिडनी में खेलनी है। इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli can make history today) के पास टी20 वर्ल्ड कप का किंग बनने का शानदार मौका है। अगर आज नीदरलैंड्स के खिलाफ कोहली 73 रन बनाते हैं तो वह टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। अभी तक यह रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने के नाम है।
हाल ही में विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 82 रनों की यादगार नाबाद पारी खेली थी। 82 रनों की इस पारी के बाद उनके नाम टी20 वर्ल्ड कप में 927 रन हो गए हैं और वह टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में महेला जयवर्धान और क्रिस गेल के बाद तीसरे पायदान पर हैं। इस सूची में महेला जयवर्धने एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिनके नाम 1000 से अधिक रन दर्ज है। महेला के बल्ले से 2007 से लेकर 2014 टी20 वर्ल्ड कप तक कुल 1016 रन निकले थे।
यह भी पढ़े : किंग कोहली जैसे बल्लेबाज की आलोचना होते देख हैरान हैं जोस बटलर, किया समर्थन
Virat Kohli can make history today
महेला जयवर्धने ने टी20 वर्ल्ड कप में 1000 रन 25 पारियों में बनाए थे, वहीं विराट कोहली ने 20 पारियों में ही 927 रन बना लिए हैं। अगर आज विराट कोहली 73 रन बनाते हैं तो वह टी20 वर्ल्ड कप में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। क्रिस गेल 965 रन के साथ दूसरे पायदान पर है। अगर विराट कोहली आज नीदरलैंड्स के खिलाफ बड़ी पारी नहीं खेल पाते है और सिर्फ 39 रन बनाने में भी कामयाब रहते हैं तो वह टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन जाएंग। इस दौरान वेस्टइंडीज के पूर्व सलामी बिस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल से रन बनाने के मामले में आगे निकल जायेंगे।
टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज-
महेला जयवर्धने – 1016
क्रिस गेल – 965
विराट कोहली – 927
तिलकरत्ने दिलशान – 897
रोहित शर्मा – 851
1 thought on “IND Vs NED : विराट कोहली इतिहास रचने से मात्र कुछ कदम दूर ,बैट्समैन के तौर पर टी20 वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा रिकॉर्ड कर सकते है अपने नाम”