
खेल। Ind vs WI Match Preview : – भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज के पहले बेहद चिंताजनक खबर सामने आइ है। भारतीय टीम के कई खिलाडी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। ओपनर शिखर धवन, रितुराज गायकवाड़ और तेज गेंदबाज नवदीप सैनी के अलावा कई अन्य खिलाड़ियों की टेस्ट पोजिटिव होने की खबर आ रही है। खबरों के मुताबिक टीम इंडिया के बहुत सारे सपोर्टिंग स्टाफ का भी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। टीम के सभी खिलाड़ी वनडे सीरीज के लिए अहमदाबाद पहुँच चुके है।
यह भी पढ़ें : – Ro-Hit युग की शुरुआत , भारत और वेस्ट इंडीज (Ind vs WI)के खिलाफ टीम का ऐलान
Ind vs WI Match Preview
बीसीसीआइ ने टीम के खिलाड़ियों को कोरोना संक्रमित होने की जानकारी देते हुए बताया। सीरीज को लेकर कोई भी फैसला करने से पहले गुरुवार को सभी के टेस्ट दोबारा से कराए जाएंगे। सोमवार को ओपनर धवन और सैनी के आरटीपीसीआर टेस्ट के पोजिटिव आया था। वहीं रितुराज का सोमवार को कराया गया टेस्ट नेगेटिव आया जबकि मंगलवार को उनका भी रिपोर्ट पोजिटिव पाया गया। श्रेयस अय्यर के आज का नतीजा पोजिटिव आया है जबकि पहले दो राउंड में उनका रिपोर्ट नेगेटिव आया था। BCCI कोई भी निरणय लेने से पहले कल यानि गुरुवार को सभी खिलाडियों का नए सिरे से Covid -19 का टेस्ट कराएगी।
बिना दर्शकों के खेली जाएगी सीरीज :-
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को खेला जाना है। वनडे सीरीज के तीनो मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेले जाएंगे। भारतीय टीम मंगलवार को ही अहमदाबाद पहुंची है। रोहित शर्मा पहली बार फूल टाइम कप्तान के तौर वनडे सीरीज में उतरेंगे। वेस्टइंडीज के खिलाफ ६ जनवरी को खेला जाने वाला मैच भारतीय टीम का 1000वां वनडे मुकाबला होगा। ऐसा करने वाली भारतीय टीम दुनिया की पहली टीम बन जाएगी। ये पूरा सीरीज बिना दर्शको के होने वाली है। Covid-19 के बढ़ते केस के कारण
ये फैसला लिया गया है।
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टीम इंडिया:
वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), रितुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, रिषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान
टी20 टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और हर्षल पटेल
I’m impressed, I must say. Seldom ddo I encounter a blog that’s both educatie andd engaging, and
without a doubt, you’ve hit tthe nail on thhe head. The issue
iis aan issie thbat tooo few people are speakking intelligently about.
I aam very happpy that I found this durring my search
forr something regarding this.