
खेल India playing XI रोहित शर्मा की कप्तानी में तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला जीतने के बाद टीम इंडिया का मनोबल बढ़ा हुआ है। भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के विरुद्ध दूसरा वनडे मैच आज बुधवार को खेलने उतरेगी। भारतीय टीम की नजर जहाँ दूसरा वनडे मैच जीतकर सीरीज पर कब्ज़ा करने की होगी। वही वेस्टइंडीज वापसी करने की कोशिश करेगी। कप्तान रोहित शर्मा विनिंग टीम एलेवेन से ज्यादा छेड़छाड़ करने के बारे में नहीं सोच रहे होंगे। जाहिर है इसके लिए टीम इंडिया को प्लेइंग इलेवन का चयन काफी सावधानी से करना होगा। अब टीम के साथ केएल राहुल और मयंक अग्रवाल भी जुड़ चुके है। साथ ही कोविड से उबरने के बाद नवदीप सैनी भी अभ्यास करते दिखे।
राहुल की वापसी :-
India playing XI दूसरे वनडे के लिए भारतीय टीम में ज्यादा बदलाव की संभावना तो नहीं दिख रही है। केएल राहुल की वापसी के बाद टीम में एक बदलाव देखने को मिल सकता है। उन्हें ईशान किशन के जगह ओपनर के तौर पर प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। ईशान किशन ने पहले वनडे मैच में कैरेबियाई टीम के खिलाफ 36 गेंदों का सामना करते हुए 1 छक्का और 2 चौकों की मदद से 28 रन बनाए थे। वैसे देखना दिलचस्प होगा कि टीम मैनेजमेंट ईशान किशन को टीम में रखती है या नहीं।
भारतीय टीम ने पहले मुकाबले में अच्छा प्रदर्सन किया था। पिछले कुछ समय से कमजोर मध्यक्रम भी अब अच्छा दिख रहा है जिसमें विराट कोहली के बाद रिषभ पंत और फिर सूर्यकुमार यादव और दीपक हुडा हैं। इन दोनों ने पहले वनडे में अर्धशतकीय साझेदारी करके टीम को जीत दिलाई थी। स्पिनर की बात करें तो वाशिंगटन सुंदर और चहल ने शानदार गेंदबाजी की थी। वाशिंगटन सुंदर ने पहले वनडे में तीन विकेट लिए थे तो वहीं चहल ने चार विकेट चटकाए थे। भारतीय स्पिन डिपार्टमेंट अभी अच्छा दिख रही है और उसमे कोई छेड़छाड़ की गुंजाईश नहीं दिख रही है। वही तेज गेंदबाजों की बात करें तो पहले मुकाबले में मो. सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने काफी अच्छी गेंदबाजी की थी। हालांकि शार्दुल ठाकुर में वो अग्रेशन नहीं दिख। दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर में टफ कम्पटीशन दिख रहा है।
दूसरे वनडे के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल/ईशान किशन, विराट कोहली, रिषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुडा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर/दीपक चाहर, मो. सिराज, युजवेंद्रा चहल, प्रसिद्ध कृष्णा।