
क्रिकेट। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत ने वेस्टइंडीज को आखिरी मैच में भी 96 रनों से करारी शिकस्त दे दी है।कप्तान रोहित शर्मा ने अपने पहले ही वनडे सीरीज में इतिहास (Rohit create history) रच दिया। रोहित शर्मा भारत के पहले ऐसे कप्तान बन गए जिनकी नेतृत्व में टीम इंडिया ने किसी वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ क्लीन स्विप किया है। इस सीरीज जीत के साथ कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ी उपलब्धि हासिल करने में कामयाब हुए।
रोहित ने रचा इतिहास
Rohit create history
भारतीय टीम ने इससे पहले 11 बार विपक्षी टीम का कम से कम तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज में व्हाइटवॉश किया था। लेकिन इस सीरीज जीत के साथ भारतीय टीम ने 12वीं बार अपनी विपक्षी टीम का व्हाइटवॉश करने में कामयाब हो पायी है। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल सीरीज में पहली बार क्लीन स्वीप करके कप्तान रोहित शर्मा ने Rohit create history इतिहास रच दिया है। उनसे पहले किसी भी भारतीय कप्तान ने ऐसा नहीं किया था।सीरीज के तीनों मुकाबले में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा और कैरिबियाई टीम को हार मिली। इस वनडे सीरीज के पहले मैच में भारत को 6 विकेट से तो वहीं दूसरे मैच में 44 रन जीत मिली जबकि तीसरे मैच में 96 रन से जीत दर्ज की।
रोहित कोहली से हुए आगे
Rohit create history
शुरुआती 13 वनडे मैचों में कप्तानी करते हुए रोहित शर्मा की11वी जीत है जबकि विराट कोहली ने पहले 13 वनडे मैचों में कप्तानी करते हुए कुल 10 मैचों में जीत दर्ज की थी। रोहित शर्मा ने विराट कोहली को पीछे छोड़कर एक नया रिकार्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है। वही बात की जाये सीरीज जीत की तो एमएस धोनी और विराट कोहली ने 3-3 बार वनडे सीरीज में कप्तान के तौर पर विपक्षी टीम को क्लीन स्वीप किया है। कपिल देव, दिलीप वेंगसरकर, मोहम्मद अजहरुद्दीन, गौतम गंभीर और अजिंक्य रहाणे ने कप्तान के तौर पर एक-एक बार भी वनडे सीरीज में अपने सामने वाली टीमों को व्हाइटवॉश किया है। अब इस क्लब में रोहित शर्मा का भी नाम जुड़ गया है।
2 thoughts on “रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप कर रचा इतिहास , ऐसा करने वाले वे पहले भारतीय कप्तान बने”