
खेल U19 World cup 2022 भारतीय टीम अंडर-19 विश्व कप इतिहास की सबसे कामयाब टीम रही है। चार बार खिताब जीत चुकी भारतीय टीम अब पंजा लगाने से बस सिर्फ एक कदम दूर है। भारतीय टीम ने इस विश्व कप में भी अपने इरादे स्पस्ट कर दिए है। अब तक खेली गयी चौदह अंडर-19 विश्व कप में से आठ बार फाइनल खेल चुकी है। सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में होने वाले फाइनल मुकाबले में एक बार की चैम्पियन इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की युवा ब्रिगेड इस दबदबे पर मुहर लगाने के इरादे से उतरेगी। लगातार चौथी बार भारतीय टीम फाइनल में पहुंची है।
भारतीय टीम पुरे सीरीज U19 World cup 2022 में कोरोना से जूझती रही पर इसके वावजूद टीम फाइनल तक पहुंची है। भारतीय टीम के खिलाडियों का मनोबल सातवे आसमान पर है। सलामी बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी और हरनूर सिंह का परफॉरमेंस सेमीफाइनल में उम्मीद के मुताबक नहीं रहा। फाइनल में उन्हें अपना बेस्ट देना होगा। आस्ट्रेलिया के खिलाफ यश ढुल और शेख रशीद का भी शुरुआत ख़राब रहा इसके वावजूद जिस तरह से इन दोनों ने मिलकर न सिर्फ पारी को संभाला बल्कि भारत को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया , उससे उनकी परिपक्वता नजर आई। अंगकृष इस टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, उन्होंने 55.60 के बेहतर औसत से 278 रन बनाए है। भारत के तरफ से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बाएं हाथ के स्पिनर विक्की ओस्तवाल ने 10.75 के औसत से 12 विकेट झटके हैं।
पहली बार भारत वर्ष 2000 में मुहम्मद कैफ के कप्तानी में चैंपियन बना था। 2008 में विराट कोहली की कप्तानी में दूसरी बार चैम्पियन बना। वही तीसरी बार 2012 में उन्मुक्त चंद की कप्तानी में और 2018 में पृथ्वी शॉ की कप्तानी चौथी बार भारत ने ट्रॉफी अपने नाम की।
टीम :
भारत : यश धुल (कप्तान), हरनूर सिंह, अंगकृष रघुवंशी, शेख रशीद, निशांत सिंधू, सिद्धार्थ यादव, अनीश्वर गौतम, मानव पारख, कौशल ताम्बे, राजवर्धन हंगरगेकर, विकी ओस्तवाल, गर्व सांगवान, दिनेश बाना, आराध्य यादव, राज बावा, वासु वत्स, रवि कुमार ।
इंग्लैंड : टॉम प्रेस्ट (कप्तान), जॉर्ज बेल, जोशुआ बॉयडेन, एलेक्स होर्टन, रेहान अहमद, जेम्स सेल्स, जार्ज थामस, थामस एस्पिनवाल, नाथन बर्नवेल, जैकब बेथेल, जेम्स कोलेस, विलियम लक्सटन, जेम्स रियू, फतेह सिंह, बेंजामिन क्लिफ ।
मैच का समय : शाम 6:30 बजे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर