
बिहार, पटना : रिश्तो को तार-तार कर देने वाली घटनाएं आजकल जैसे आम हो गयी हो।आज एक बार फिर एक ऐसी ही घटना पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के नोहटा गांव से आयी है। भांजे को अपनी मामी (Aunt love with nephew) से प्यार हो गया और उसकी बानगी ऐसी की उसने मामी को पाने के लिए अपने दोस्त के साथ मिलकर मामा की ही हत्या कर दी। पटना सिटी के दीदारगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर बगीचा से बीते मंगलवार को गर्दन कटे युवक का शव मिला था। इस ब्लाइंड मर्डर केस की पुलिस ने जब जांच की तो वो भी हैरान रह गई।
Aunt love with nephew
मृतक की पहचान फतुहा सूरज कुमार के रूप में की गई थी, जो फतुहा थाना क्षेत्र के नोहटा गांव का रहने वाला था वह फतुहा रेलवे यार्ड में पोलदार का काम करता था। पुलिस के मुताबिक सूरज कुमार की हत्या उसकी पत्नी और सगे भांजे ने मिलकर की थी। सूरज को अपनी पत्नी के अवैध संबंध का पता चलने पैर उसका विरोध किया जो पत्नी और सगे भांजे को राश नहीं आया और शराब पिलाकर नशे की हालत में गला रेतकर सूरज की हत्या कर दी। फिर शव को फतेहपुर बगीचे में फेंक दिया।
मामले को 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने सुलझाया
जाँच करने गयी पुलिस ने हत्याकांड में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया है। मृतक की गिरफ्तार पत्नी और उसके भांजे ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध कबूल लिया है। फतुहा डीएसपी राजेश कुमार मांझी ने बताया कि मृतक सूरज कुमार की पत्नी काजल कुमारी का मृतक के भांजे आकाश कुमार aunt love with nephew के साथ अवैध संबंध था, और वह उससे शादी करना चाहती थी।
डीएसपी ने बताया कि सूरज इस अवैध संबंध का विरोध करता था। अपने प्यार को पाने के लिए काजल कुमारी और आकाश कुमार ने मिलकर अपने दोस्त अजीत के साथ हत्या की साजिश रची। इस साजिश के तहत फतेहपुर बगीचा में बुलाकर पहले तो सूरज कुमार को शराब पिलाई गई और बाद में नशे की हालत में गर्दन काट कर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई।
Aunt love with nephew
फतुहा डीएसपीने बताया कि बीते मंगलवार को गर्दन कटे युवक का शव बरामद होने के बाद दीदारगंज थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया और पुलिस टीम ने 24 घंटे के अंदर ही हत्याकांड का कारण पता किया और पूरे मामले का खुलासा कर दिया। फतुहा डीएसपी ने बताया कि पूछताछ के बाद गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध कबूल लिया है।
2 thoughts on “aunt love with nephew सगे भांजे और मामी के बिच था अबैध सम्बन्ध, पति रोड़ा बना तो शराब पिलाकर काट दिया गला”