
डेहरी ,बिहार। बिहार में शराबबंदी ऐसे तो 2016 से ही लागु है पर आये दिन बिहार से शराब तश्करो और शराबियों के पकडे जाने की खबर आती रहती है।और इससे बिहार पुलिस भी अछूती नहीं रही है। ऐसा ही खबर डेहरी से आ रही है। बिहार में शराबबंदी (Bihar liquor prohibition) का पालन करवाने वाली पुलिस खुद शराब पी रही है। वाइरल वीडियो के अनुसार मामला डेहरी नगर थाने का बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : चचेरे भाई के साथ भागी नवविवाहिता ,अपने ससुराल से गहने भी साथ ले गई
बिहार के डेहरी ऑन सोन से वायरल वीडियो में पदस्थापित मुंशी धर्मेन्द्र कुमार थाना परिसर में ही शराब का सेवन करते दिख रहे हैं। शराब पीते इस पूरी घटना को किसी ने कैमरे में कैद कर लिया और शनिवार शाम इंटरनेट के जरिये वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही थाने में हड़कंप मच गया। पुलिस के वरीय पदाधिकारी जांच (Bihar liquor prohibition) को नगर थाना पहुंच गये। वरीय पुलिस अभी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं।
वीडियो के बारे में अभी कुछ भी बताने से परहेज( Bihar liquor prohibition)
एसपी आशीष भारती के अनुसार डीएसपी मुख्यालय (प्रथम )राजेश कुमार इस मामले की जांच कर रहे हैं। जांच पूरी होने के बाद इसकी जानकारी दी जाएगी। जो दोषी होंगे उनपर निश्चित कार्रवाई होगी। खबर की सत्यता की जाँच कि जा रही है।
यह भी पढ़ें : लहरों से नौका पार नहीं होती और कोशिश करने वालो की कभी हार नहीं होती
Bihar liquor prohibition
बिहार में शराबबंदी का पालन करवाने वाली पुलिस पर इससे पहले भी आरोप लगे है। बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार शराब बंदी को लेकर सख्त है। उन्होंने पहले ही शराबबंदी को लेकर कड़े कदम उठाये है। इस तरह की घटनाओ और प्रशासन की इस रवैये से शराबबंदी की इस मुहीम को ठेस पहुँचती है।
1 thought on “Ban on alcohol रखवाले ही कर रहे शराबबंदी को फेल, खुलेआम डेहरी थाना परिसर में ही बैठ शराब पी रहा था मुंशी”