
बिहार ,पटना :हिन्दू धर्म के अनुसार शादी एक अटूट बंधन है। लेकिन इस बंधन की सारी हदे पार कर देने वाली एक घटना बिहार के नालंदा जिले से आयी है। एक युवती ने पहले तो परिवार वालों की मर्जी से शादी रचाई। फिर शादी के पांच दिन बाद ही विवाहिता ससुराल से अपने सारे गहने लेकर प्रेमी के साथ भाग गई। सबसे दिलचस्प बात यह है कि विवाहिता का प्रेमी कोई और नहीं उसका चचेरा भाई( Cousin brother and sister love) है।
रिश्तों के तार तार कर देने वाला प्रेम प्रसंग का यह मामला बिहार के नालंदा जिले के बरबीघा थाना के एक गांव का है। लड़की के पिता ने बरबीघा थाना में अपने छोटे भाई के लड़के यानि भतीजे के खिलाफ पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज किया है।
Cousin brother and sister love
थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने इस मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि प्रेमी जोड़े को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी है। पांच दिन पहले सामस गांव के युवक से पटना के रामकृष्ण नगर की युवती का शादी हुई थी। शादी के बाद विवाहिता अपनी ससुराल में रह रही थी। गुरुवार की रात को मौका पाकर वह अपने सारे गहने लेकरअपने प्रेमी यानि चचेरे भाई (Cousin brother and sister love) के साथ भाग निकली।
Cousin brother and sister love
सुबह में ससुराल वालो की आँख खुली और विवाहिता को गायब पाया तो उन्होंने खोजबीन शुरू की। घर में छानबीन करने पार पाया की घर से सारे गहना भी गायब है। तब ससुरालवालों ने विवाहिता के पिता को बुलाया तो उन्होंने बताया की पता उसका चचेरा भाई भी गायब है। करीबियों के अनुसार ये बात भी सामने आ रही है कि नवविवाहिता को ससुराल से भगाने में उसकी एक करीबी सहेली ने काफी मदद की है। चचेरे भाई और बहन की इस प्रेम की चर्चा आसपास में खूब हो रही है।
2 thoughts on “Cousin brother and sister love चचेरे भाई के साथ भागी नवविवाहिता ,अपने ससुराल से गहने भी साथ ले गई”