
राज्य की खबरें, बिहार : बिहार की “मुन्नाभाई” छात्रा ने फर्जी अलॉटमेंट लेटर ( Fake documents for admission )दाखिला कराने एसकेएमसीएच पहुंची। जहा एमबीबीएस नामांकन जारी है। अभ्यर्थियों को MBBS का सीट अलॉटमेंट लेटर दिया जा रहा है, जिसके आधार पर दाखिले की प्रक्रिया पूरी होनी है। इस बीच शनिवार को मोतिहारी की एक छात्रा फर्जी अलॉटमेंट लेटर लेकर दाखिला कराने आई। नामांकन क्लर्क को शक होने पर जब उसके पेपर की जांच कराई तो उसमें छेड़छाड़ पाया गया। बारीकी से चेक करने पर पाया गया की छात्रा का क्रमांक सॉफ्टवेयर के माध्यम से एडिट किया गया था। इस आधार पर उक्त अलॉटमेंट लेटर को निरस्त कर दिया गया। एफआईआर कराने की चेतावनी दी गई तो छात्रा धमकी देती हुई निकल गई।
फर्जीवाड़ा पकड़ाने के बाद भी छात्रा सभी को गुमराह करने की कोसिस करती रही। और ये बताती रही की उसने सारी प्रक्रिया पूरी की है। ऑनलाइन कांउसिलिंग के बाद ही उसे अलॉटमेंट लेटर मिला है। एसकेएमसीएच के नामांकन प्रभारी डॉ. विनोद कुमार ने बताया कि पोर्टल पर जांच में अलॉटमेंट लेटर गलत पाया गया।
ऐसा मामला गया में भी सामने आया :-
एसकेएमसीएच के नामांकन प्रभारी डॉ. विनोद कुमार ने बताया कि गया में भी तीन दिन पहले ऐसा ही एक मामला सामने आया था, जिसमें एक छात्रा ने 30 हजार में एक साइबर कैफे से फर्जी अलॉटमेंट लेटर Fake documents for admission तैयार कराया था। अलॉटमेंट लेटर पर दूसरी छात्रा का क्रमांक एडिट किया गया था।
ऐसे पकड़ी गयी छात्रा
अलॉटमेंट लेटर पर जो क्रमांक नंबर था उस छात्रा का बेतिया मेडिकल कॉलेज में पहले ही दाखिला हो चुका है। और यही वजह था की जब उस क्रमांक की छानबीन की गई तो पता चला कि उक्त अलॉटमेंट लेटर बेतिया मेडिकल कॉलेज में नामांकित एक छात्रा का था, जिसको इस छात्रा ने एडिट कर दूसरा फर्जी अलॉटमेंट लेटर तैयार करवा लिया। इस तरह के मामले सामने आने पर कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा पूरी सतर्कता बरती जा रही है।
डॉ. विकास कुमार, प्राचार्य, एसकेएमसीएच:- नामांकन में जो फर्जीवाड़ा पकड़ा गया है, उससे बोर्ड को अवगत करा दिया गया है। जैसा निर्देश मिलेगा, आगे उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी। नामांकन प्रक्रिया में ज्यादा सतर्कता बरती जा रही है।
साइबर कैफे वाले एडिट के विकल्प का उठा रहे फायदा
छात्रों के सहूलियत के लिए पोर्टल पर एडिट करने का ऑप्शन दिया गया है जिसका फायदा साइबर कैफे वाले उठा रहे है। और वो नाम को एडिट कर पाने में कामयाब हो पा रहे हैं। एसकेएमसीएच में 120 सीट है। इसमें बिहार संयुक्त प्रवेश परीक्षा से 98 सीट का कोटा है, जिस पर नामांकन चल रहा है। ऑल इंडिया कोटा से 18 तथा केन्द्र सरकार के विशेष कोटा के तहत चार सीटें हैं।
यह भी पढ़ें :
2 thoughts on “Fake documents for MBBS admission : फर्जी दस्तावेज दिखाकर छात्रा द्वारा MBBS में दाखिला की कोशिश, पकड़े जाने पर दी धमकी।”