
राजस्थान : घटना राजस्थान के मरुधरा ग्रामीण बैंक की है। बैंक में लूट के इरादे से घुसे लुटेरे से महिला बैंक मैनेजर (Female bank manager fights off robber) ऐसे भिड़ी की लुटेरा को आगे बढ़ने ही नहीं दिया। महिला बैंक मैनेजर ने चाकू से हमला कर रहे लुटेरा से ही भीड़ गई। इसके बाद बैंककर्मियों ने उसे घेरकर पकड़ लिया। मामला श्रीगंगानगर के मीरा चौकी क्षेत्र का है। रविवार को इसका वीडियो सामने आया है।
यह भी पढ़े : दुनिया का सबसे तेज चार्जिंग फोन की मार्केट में एंट्री , होगा फुल चार्ज सिर्फ 9 मिनट में
लुटेरा चाकू दिखाकर बैंक कर्मियों को धमकाया
शनिवार शाम करीब 4 बजे लवीश (29) उर्फ टिशु अरोड़ा पुत्र सतपाल अरोड़ा ने बैंक में लूट की कोशिश की। लुटेरा ने कर्मचारियों को चाकू दिखाकर मारने की धमकी देकर नकदी बैग में भरने को कहा। इसी दौरान बदमाश की जेब से प्लास निकलकर नीचे गिर गया। बैंक मैनेजर पूनम गुप्ता ने प्लास उठा लिया और लुटेरा से भिड़ गई। स्टाफ ने मिलकर लुटेरा को पकड़ लिया। बैंककर्मियों ने बताया कि घटना के समय बैंक में करीब 35 लाख रुपए की नकदी थी। सूचना पर मीरा चौक चौकी से इंचार्ज रामविलास बिश्नोई टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी को हिरासत में ले लिया। बैंक में सुरक्षा गार्ड नहीं होने के कारण लुटेरा बड़ी आसानी से बैंक में घुस गया था।
लुटेरे के मुँह पर कपड़ा होने के कारण मैनेजर ने भेज दिया था बाहर
बैंक में शनिवार को हर रोज की तरह कामकाज चल रहा था। शाम करीब साढ़े चार बजे एक आदमी चेहरा ढंककर बैंक में आया। चेहरे पर कपड़ा होने से बैंक के लोन मैनेजर प्रदीप कुमार ने उसे बाहर जाने को कहा। बाहर जाकर उसने अपना फोन खंगाला। इसके कुछ देर बाद वह वापस बैंक में आया। हाथ में चाकू लेकर बैंक के लोन मैनेजर प्रदीप कुमार को धमकाया और रुपए की मांग की। प्रदीप कुछ पीछे हटे तो लुटेरा भी उनके आगे बढ़ा।
Female bank manager fights off robber
उसने सबके फोन लेकर एक तरफ रख दिए। इस दौरान वह मैनेजर के कमरे में गया तो मैनेजर पूनम गुप्ता बाहर निकल आईं और उससे भिड़ गईं। इसी दौरान लुटेरे की जेब में एक तरफ लटका प्लास नीचे गिर पड़ा। जिसे मैनेजर पूनम गुप्ता ने उठा लिया और उससे भीड़ गई। तभी बैंक का स्टाफ भी उसे पकड़ने का प्रयास करने लगा। लुटेरा जैसे ही बाहर भागा तो गेट पर खड़े कर्मचारी ने उसे पकड़ लिया।
पहले अंदर की हालात का जायजा लेने आया था लुटेरा
आरोपी युवक लवीश उर्फ टिशु अरोड़ा शाम करीब चार बजे बैंक के बाहर आया। वह अपने साथ एक बैग और बड़ा चाकू लिए हुए था, साथ ही अपने चेहरे को कपड़े से ढंका हुआ था। उसने बैंक परिसर में घुसने से पहले बैग को बाहरी गेट पर छोड़ा। फिर बैंक परिसर के अंदर के हालात का जायजा लिया। वह वापस बाहर आया और सड़क तक जाकर हाथ में बड़ा चाकू लेकर वापस बैंक में घुसा। घुसते ही उसने वहां कर्मचारियों को चाकू दिखाते हुए डराया। वहां ग्राहक भी बैठे थे। सभी को लॉबी में इकट्ठा होने को कहा।
इस बीच लुटेरा युवक शाखा प्रबंधक पूनम गुप्ता के ऑफिस में घुस गया।महिला बैंक मैनेजर ने जान की परवाह किये बिना लुटेरा के सामने खड़ी हो गयी। तभी लुटेरा की जेब से प्लास गिरा ,महिला बैंक मैनेजर ने तनिक भी देरी किये बिना प्लास उठाया और लुटेरा से भीड़ गयी।कुछ देर दोनों में भिड़ंत हुई। इससे आरोपी एकदम सकपका गया और बाहर की तरफ भागने का प्रयास करने लगा। स्टाफ ने मेन गेट को बंद कर आरोपी को पकड़ लिया।
महिला मैनेजर ने बचाया 35 लाख
महिला मैनेजर पूनम गुप्ता का कहना था कि वो एक एक्ट ऑफ मोमेंट था, जिसने मुझे हिम्मत दी। मैं बैंक का हिस्सा हूं। उस वक्त बैंक में 35 लाख रूपये था। उसे बचाने के लिए मैंने और टीम ने मिलकर काम किया। लुटेरे की जेब से प्लास गिरा तो उसे हाथ में उठा लिया और सेल्फ डिफेंस में उसके सामने डट गई। लुटेरे के चाकू से नहीं डरते हुए स्टाफ के साथ मिलकर उसे पकड़ा।
आरोपी पुलिस की गिरफ्त मे मैनेजर गुप्ता की रिपोर्ट पर आरोपी दावड़ा कॉलोनी निवासी, लवीश उर्फ टिशु अरोड़ा पुत्र सतपाल अरोड़ा के खिलाफ लूट और हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी शादीशुदा है। उसके खिलाफ पहले से कोई मुकदमा दर्ज नहीं है। वह अपने पिता के साथ ऊधमसिंह चौक से भाटिया पेट्रोल पंप रोड पर फास्ट फूड की रेहड़ी लगाता है।
1 thought on “महिला बैंक मैनेजर ने दिखाई हिम्मत ,लूट के इरादे से घुसे लुटेरा को पकड़ा , बैंक के 37 लाख बचाए”