
क्राइम , पंजाब। दुल्हन खुद के अपरहण किए जाने का ड्रामा करने वाली युवती ठगी करने वाले गैंग (Fake marriage gang) की सदस्य निकली। पुलिस ने उसे हरियाणा में हंसराज “जो की उसके नए पति है” के घर से पकड़ने का दावा किया है। अब तक वह तीन शादियां कर चुकी है। इस गैंग की दूसरी अहम सदस्य रीटा और संदीप कौर है जिन्होंने अब तक 5 शादियां कर चुकी हैं। एक दिन की दुल्हन बनकर ये पहले मोटी रकम शादी के खर्च के नाम पर ऐंठती थी। बाद में घर के जेवरात, नकदी आदि लेकर बहाने से फुर्र हो जाती थी। इस गैंग का जाल सिर्फ पंजाब ही नहीं बल्कि राजस्थान और हरियाणा तक फैला हुआ है।
Fake marriage gang
हंसराज से कुलदीप की शादी के खर्च के रूप में मेडिएटर बनी मोगा की रीटा और हरियाणा की प्रोमिला ने 70 हजार रुपये लिए थे। रीटा से 5 हजार रुपए की नकदी, कुछ जेवरात बरामद किए हैं। पुलिस इस बात की जांच कर रही है क्या ये जेवरात कुलदीप कौर अपने नए पति हंसराज के घर से लेकर आई थी। एसएसपी चरणजीत सिंह सोहल ने खुलासा किया कि यह गैंग काफी बड़ा है। पुलिस की जांच जारी है अभी इसमें और भी कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।
Fake marriage gang
गैंग के 6 सदस्यों को पुलिस ने पहचान कर उनके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। जिनमें से अपहरण का ड्रामा करने वाली कोमल ऊर्फ कुलदीप कौर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। तीसरी शादी रचाने वाले हरियाणा के हंसराज की भूमिका का पुलिस अभी पता कर रही है। अभी तक पुलिस की जांच में उसे केस में शामिल नहीं किया गया है। वह मोगा की रीटा के साथ अपनी पत्नी के रूप में ही कुलदीप कौर उर्फ कोमल को गाड़ी में बैठाकर साथ ले गया था।
जांच में अभी तक आठ शादियों की बात सामने आ गई है जिसमें तीन शादियां कुलदीप कौर उर्फ कोमल कर चुकी है जबकि 5 शादियां मोगा की रीटा कर चुकी है। (Fake marriage gang) गैंग में शामिल मोगा के कुलदीप सिंह और रूपिंदर कौर शादी के समय दुल्हन की बुआ, फूफा बन जाते थे बाकी सदस्य दूसरे रिश्तेदार बनकर शादी में शामिल होते थे।
1 thought on “दुल्हन बन सबकुछ लूट लिया, इस तरह के युवतियों के गैंग शादी के जाल में फसा कर लूट लेती सबकुछ”