
काबुल, अफगानिस्तान :अफगानिस्तान में भूकंप से कम से कम 1000 (earthquake in Afghanistan causes 1000 death) लोगों की मौत हो गई है। जबकि लोगो के 1500 घायल होने की खबर मिल रही है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई। भूकंप के झटके पाकिस्तान में भी महसूस किए गए। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के खोस्त शहर से 40 किलोमीटर दूर था।
अफगानिस्तान में तड़के सुबह आए भूकंप के आने से जान माल का भारी नुकसान हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस भूकंप से कम से कम 1000 लोगों की जाने की खबर मिली है। जबकि घायलों की संख्या 1500 से ज्यादा है। यूरोपियन मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर ने बताया कि इस भूकंप का असर 500 किलोमीटर तक के दायरे में था। इस वजह से अफगानिस्तान के साथ-साथ पाकिस्तान और भारत में भी भूकंप का झटके महसूस किए गए।
सरकार ने इमरजेंसी एजेंसियों से मदद के लिए की अपील
earthquake in Afghanistan causes 1000 death
अफगनिस्तान सरकार के प्रवक्ता बिलाल करीमी ने ट्वीट किये है कि दुर्भाग्य से, कल रात पक्तिका प्रांत के चार जिलों में भीषण भूकंप आया। भूकंप के आने से हमारे सैकड़ों देशवासी मारे और घायल हो गए जबकि दर्जनों घर तबाह हो गए। हम सभी इमरजेंसी एजेंसियों से अपील करते हैं कि आगे की तबाही को रोकने के लिए इस इलाके में टीमें भेजें। अफगानिस्तान में आज सुबह आए भूकंप से जान माल का भारी नुकसान हुआ है।
सुबह अफगानिस्तान की सरकारी न्यूज एजेंसी के रिपोर्टर अब्दुल वाहिद रायन ने ट्वीट कर बताया था कि पक्तिका प्रांत के बरमल, जिरुक, नाका और ज्ञान जिलों में मरने वालों की संख्या 150 तक पहुंच गई है, जबकि 155 लोग घायल हैं, बाद में मरने वालो की संख्या बढ़कर 1000 हो गई है। ये आकड़ा बढ़कर और ऊपर भी जा सकता है। लोगों को मलबे से बाहर निकालने के लिए सुरक्षा बलों के हेलिकॉप्टर इलाके में पहुंच गई है |
2015 में 380 लोग मारे गये थे
2015 में आये भूकंप में पाकिस्तान और अफगानिस्तान में 380 से अधिक लोग मारे गए थे। तब दोनों देशों में भूकंप की तीव्रता 7.5 मापी गई थी। जिसमें पाकिस्तान में बड़ी संख्या में मौतें हुई थीं. वेटिकन सिटी से संत पॉप फ्राँसिस ने विनाशकारी भूकंप के पीड़ितों के लिए प्रार्थना की है।
😔😔